
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पणजी — गोवा में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये 10 विधायकों में से पूर्व डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो सहित तीन ने आज मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने वाले विधायक- फ्लिप नारी रोड्रिग्स, जेनिफर मोनसेराते और चंद्रकांत कवलका हैं। गौरतलब है कि गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं। कांग्रेस के 10 बागी विधायकों के शामिल होने के बाद बीजेपी की संख्या 27 हो चुकी है। जबकि बहुमत के लिए 21 विधायक चाहिये था। मौजूदा समय में कांग्रेस के पास 05, जीएफपी के पास 03, एनसीपी व एमजीपी का एक-एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं जबकि तीनों निर्दलीय विधायक भी भाजपा का ही समर्थन कर रहे हैं।