रायपुर — छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के कार्यों का डंका बहुत ही कम समय में सात समंदर पार भी बज चुकी है । आदिवासियों की अधिग्रहित जमीन को वापस लौटाने को लेकर उनके द्वारा लिये गये अभूतपूर्व फैसले के लिये ब्रिटिश संसद में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 19 मई 2019 को सम्मान किया जायेगा । जहां वे ब्रिटिश संसद हाउस आफ कॉमंस एवं हाउस आफ लार्ड्स दोनों सदनों को संबोधित भी करेंगे । इसके अलावा नरवा,गरवा,घुरूवा और बाड़ी चारों योजनाओं को अमल में लाने के लिये भी उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा ।
यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ का कोई मुख्यमंत्री इंग्लैंड के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे । वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यह सम्मान सभी छत्तीसगढ़ वासियों का सम्मान है ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी
ब्रिटिश संसद में होगा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का सम्मान , वहाँ के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित
