अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — भाजपा के धाकड़ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बल्लेबाज बेटे का मामला अब प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँच गया है। उन्होंने इस बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिये बिना कहा है कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हो ? पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिये।
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती दिखाते हुये बिना नाम लिये कहा, किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिन लोगों ने उनका स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है. सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिये। पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि मैं ऐसी घटना का बर्दाश्त नहीं कर सकता।