पटना-सुबे कि राजधानी पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर में पुलिस ने छापेमारी की है.
पटना एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है।मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान 2 मोबाइल,चाकू,खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना है।बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश पर एसएसपी द्वारा यह छापेमारी की गई है। वही बिहार के अन्य जेलों में भी छापेमारी चल रही है.
DM के नेतृत्व में सभी जेलों में चल रही छापेमारी
सीवान मंडल कारा से भी आपत्तिजनक सामान बरामद होने कि सुचना है.
भभुआ मंडल कारा में भी छापा के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद,जहानाबाद मंडल कारा में भी डीएम के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान मोबाईल, चार्जर समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. वही बाढ़ उपकरा में SDM के नेतृत्व में हुई छापेमारी मे नकदी के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने कि सुचना है.
छपरा मंडल कारा में भी DySP के नेतृत्व में छापेमारी कि सुचना है.वही कटीहार,मोतीहारी,समस्तीपुर लखीसराय,हाजीपुर जेलो मे भी छापेमारी कि सुचना है.
टीम रिपोर्ट-