
पटना-आज सुबह करीब 10 बजे दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक 20 साल के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. घटना राजीव नगर के नेपाली नगर की है. सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दल-बल के साथ घटना स्थन पर पहुंचे.मृतक की पहचान विशाल (20) के रूप में हुई है.वह राजीव नगर का रहने वाला बताया जाता है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर युवक को घेरकर गोलियों से भून दिया.हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.