

हाजीपुर-शहर के व्यस्ततम कचहरी रोड मे एक गलीनुमा मार्केट स्थित है,—,इस मार्केट मे स्थित कुछ दुकानो मे आपको तमाम सरकारी,गैर सरकारी कागजत,दस्तावेज बनाने वाले आसानी से मिल जायेंगे.


नकली आधार कार्ड,वोटर कार्ड,पैन कार्ड,दस्तावेज,बिल आदी तमाम कागजात मिनटों मे बनाकर आपको मिल जायेंगे.हां उसकी किमत मनमानी और ग्राहको के जरूरत के हिसाब से तय होती है.ऐसा नही है की पुलिस को इसकी खबर नही है या पूर्व मे ऐसे कामो मे लिप्त लोगो पर पुलिस ने कारवाई नही की है.मगर गंदा है पर धंधा है वाली बात यहां फिट बैठती है.बहरहाल पुलिस अगर सख्ती बरतें और आमलोगो की तरह इसकी जानकारी जुटायें तो इस तरह के कृत्यों पर लगाम लगाई जा सकती है.
Team Report