पटना-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हो रहे मतदान में शाम पांच बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 55.09% फीसदी मतदान हुआ है.बाल्मिकी नगर में 61.81%, पश्चिम चंपारण में 63.09%, पूर्वी चंपारण में
53.75%,शिवहर में 55.25%वैशाली में 54.00%, गोपालगंज (सु०) में 54.95%, सिवान में 52.00%, महाराजगंज में 47.00% मतदान दर्ज हुआ है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी