पटना-लोकसभा 2019 की पांच सीटों के लिए बिहार में वोटिंग जारी है.
लोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव में वोटिंग का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी में बिहार की पांच सीटों के लिए भी वोटिंग जारी है. गुरुवार को वोटिंग के लिए लोगों का रूझान देखते ही बन रहा है. सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें पोलिंग बूथ के बाहर देखने को मिल रही है. बिहार के भागलपुर से एक ऐसी ही तस्वीर है जहां वृद्धा अपने मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ पहुंची.
भागलपुर के आदर्श मतदान केंद्र में बुजुर्ग महिला की मदद को वहां सुरक्षा में तैनात एक जवान पहुंचा. मुंगेर से भी एक ऐसी ही तस्वीर आई है जहां एक युवा बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर वोट दिलवाने पहुंचा. वोटिंग को लेकर ऐसे युवाओं में खासा जोश और उत्साह है जो पहली बार वोट डालने पहुंचे हैं. बिहार में तीन बजे तक लगभग 45.77 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
टीम रिपोर्ट-