पटना — बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ कि ओर से एक राज्यस्तरीय महाबैठक सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन आज बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार,पटना में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता और भाजपा नेता सह संघ संरक्षक श्री जय सिंह राठौड़ और श्री परिमल कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष बिहार राज्य पंचायत परिषद, ने शिरकत किया। कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद संघ अध्यक्ष और संघ पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को बुके,माला, अंगवस्त्र और माता सीता जन्मस्थली का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,मंच संचालन पुष्पेन्द्र ठाकुर ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री निराला ने ग्राम कचहरी संचालन में आने वाली समस्याओं, सहित वर्षों से लंबित संघ के मांगों कि सुची विभागीय मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता को सौंपी। वहीं भाजपा नेता जय सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा समर्थित एक मजबूत सरकार है और निश्चित रूप से संघ के संरक्षक होने के नाते भी मेरा पूरा प्रयास है कि संघ कि सभी उचित मांगों को पूरा किया जाए।
इस दौरान विभिन्न जिलों से आए संघ के जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों यथा किरणदेव यादव,राघवेन्द्र कुमार सीतामढ़ी,रीता देवी ठाकुर, कानूनी सलाहकार अजय कुमार,आर के सेठी, वशिष्ठ निषाद, मनोज सिंह मुजफ्फरपुर, गीतांजलि कुमारी पटना, अमित दुबे बांका,मदन कुमार मिश्र मधुबनी, रंजीत यादव,मंटु कुमार शर्मा अरवल,दिनबंधु सिंह कैमुर,महेश राय समस्तीपुर, विनोद कुमार सिंह गोपालगंज,प्रभुनाथ सिंह सारण ने भी अपने जिले के ग्राम कचहरी से जुड़ी बातें,समस्याएं रखीं। इसके बाद पंच सरपंच संघ कि सहयोगी संस्था ग्राम कचहरी प्रहरी के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी बात रखी। श्री सिंह ने कहा कि हम ग्राम कचहरी को वर्षों से निःशुल्क सेवा देते आ रहे हैं। नियुक्ति का आश्वासन भी कई बार मिला मगर अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। माननीय मंत्री महोदय से आग्रह है कि अपने मंत्रीत्त्व काल में हम सब कि नियुक्ति का कार्य पूर्ण करें। इसके लिए हम सब सदैव आभारी रहेंगे।इसके बाद पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित पंच सरपंच संघ और ग्राम कचहरी प्रहरी के जनप्रतिनिधियों और कर्मीयों से कहा कि हमने आपका मांग पत्र देखा है।मैं जा रहा हूं और यथाशीघ्र इन विषय वस्तुओं पर मंथन के बाद इस पर सकारात्मक रुख रखते हुए सभी जायज मांगों को पूरा करने का प्रयास करुंगा।