पटना-लोकसभा चुनाव 2019 से अंतिम चरण का मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक बिहार के आठ संसदीय सीटों पर 32.27 फीसदी मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सातवें चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक
1-नालन्दा में 30.02%,
2-पटना साहिब में 28.02%, 3-पाटलिपुत्र में 38.45%
4-आरा में 30 %
5-बक्सर में 32.08%
6-सासाराम में 32.02%
7-काराकट में 32%
8-जहानाबाद में 36%
मतदान हो चुका है.
टीम रिपोर्ट