वैशाली:-वैशाली के हाजीपुर शहर से एक बड़ी खबर है कि शहर के एक रसुखदार भाजपा के नेता के घर पुलिस ने रेड मार कर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. हाजीपुर नगर थाना बागमली में आज सुबह सुबह पुलिस ने स्थानीय भाजपा नेता मुकेश कुशवाहा के घर गुप्त सुचना के आधार पर रेड किया तो एक के बाद शराब के कार्टून निकलने लगे।घर पर भाजपा का चमचमाता बोर्ड लगा था और घर के अंदर शराब की खेप भरी थी ।
पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को पकड़ लिया है। चुनावी अचार संहिता के लागू होने के साथ ही पुलिस एक्शन में है और नेताओ के शराब गेम पर भी पुलिस की नजर है । आशंका है की चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए शराब की खेप मंगवाई गई थी ।
पुलिस ने इस मामले में स्थानीय भाजपा नेता सहित दो को गिरफ्तार कर 11 कार्टून शराब बरामद किया है ।
टीम रिपोर्ट-