
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
आसाम — बिहार में सैकड़ों बच्चों की जान लेने के बाद चमकी बुखार अब असम में अपनी जड़ें फैला चुका है। असम में चमकी बुखार से अब तक 28 बच्चों की मौत हो गयी है। वहीं 100 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी उमेश फंगचो के अनुसार राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत असम में अब तक 100 जापानी एन्सेफलाइटिस सकारात्मक मामलों का पता चला है और इसके कारण राज्य में 28 मरीजों की मौत हो चुकी है।