अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पटना — बिहार के आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मनीष कुमार मीणा को मुजफ्फररपुर नगर निगम का आयुक्त एवं सुहर्ष भगत को पटना की डीडीसी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त संजय दूबे और श्याम मीणा को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है। मनेष कुमार मीणा को मुजफ्फरपुर का निगम आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है।घनश्याम मीणा को दरभंगा का नगर आयुक्त बनाया गया है। जे.प्रियदर्शिनी को भागलपुर नगरनिगम का आयुक्त एवं सावन कुमार गया के नगर आयुक्त बनाये गयये हैं।