पटना-बिहार में पहले चरण की चार लोकसभा सीटों के लिए कल मतदान होना है.इन चार लोकसभा सीटों पर कुल 44 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.जिनमे गया में 13, नवादा में 13 और जमुई व औरंगाबाद में 9-9 यानि कुल 44 उम्मीदवार हैं. चुनाव संबंधी शिकायत के लिए चुनाव आयोग ने फोन नंबर- 0612 – 2215978 और फैक्स नंबर – 0612-2215611 जारी किए हैं.
इस पहले चरण के चुनाव में बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी,रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान और बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह कद्दावर उम्मीदवार हैं. इस चरण में गया,औरंगाबाद,नवादा और जमुई में कुल 44 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है.
इन चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव में 7486 बूथों पर 44 उम्मीदवारों के लिए 70.37 लाख मतदाता मतदान करेंगे.
बिहार में पहले चरण की जिन 4 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें 36,83,885 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33,53,809 है. इनमें थर्ड जेंडर 272 हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 70,37,966 हैं.जबकी
मतदान केन्द्रों की कुल संख्या-7486 है.
रिपोर्ट-रवि शर्मा