अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के संचालक को एक पत्र जारी किया है। उन्होंने अंबेडकर अस्पताल के अधिक्षक डॉ. विवेक चौधरी के अवकाश के संबंध में जानकारी मांगी है। उन्होंने पत्र में कहा है डॉ. विवेक चौधरी 18 जून 2019 से अवकाश पर हैं और बगैर अनुमति विदेश यात्रा पर गये हैं। डॉ. चौधरी का अवकाश किसके द्वारा स्वीकृत किया गया है ? और विदेश यात्रा के लिये अनुमति किससे ली गई है? स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने पत्र में तत्काल इसकी सूचना देने की बात कही है।