
पटना- इस वक्त की बड़ी ख़बर मिल रही है राजधानी पटना के धनरूआ इलाके से.खबर के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एक हादसे मे बाल-बाल बच गए हैं.बताया जा रहा है कि धनरूआ के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भारी बारिश से प्रभावित इलाकों और लोगों का जायजा लेने के दौरान डूबने से बच गए है.जानकारी के मुताबिक रामकृपाल यादव टायर के सहारे पुनपुन नदी पार कर रहे थे. नदी पार करने के दौरान बीच में ही टायर पलट गया.मगर इस हादसा मे रामकृपाल यादव बाल बाल बच गए.