बाल एवं किशोर श्रमिकों के हित के लिए छापेमारी,बचाव एवं पुनर्वास कि योजनाएं कैसे सशक्त हो विषय पर कार्यक्रम आयोजित –पटना

पटना– चाणक्य विधि विश्वविद्यालय के बाल अधिकार केंद्र के सभागार में सीएनएलयू, सीआरसी,यूनिसेफ एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि यूनिसेफ के बाल संरक्षण विशेषज्ञ श्री बंकू बिहारी सरकार, सहायक श्रमायुक्त श्री मनीष कुमार तथा आंगतुक अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद डा० अमन कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए बात शुरू की।आज के कार्यक्रम का विषय बाल एवं किशोर श्रमिकों के लिए छापेमारी, बचाव एवं पुनर्वास था।

विभिन्न जिलों से पहुंचे विषय विशेषज्ञों ने इस अपनी बात रखी। कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।बाल श्रम कि समस्या से विशेष रूप से प्रभावित ग्यारह जिलों को चिन्हित किया गया साथ ही विस्तृत चर्चा कि गई कि इन जिलों में बाल श्रम से बच्चों को कैसे बचाया जाए। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाने कि भी बात हुई जिसकी रुप रेखा , संरचना बहुत जल्द तैयार कि जाएगी। कार्यक्रम में शिल्पी सिंह,रविश कुमार भुमिका बिहार से,अमर, सुधीर कुमार, रामाशंकर प्रथम से, ग्राम स्वराज समिति से रामाशंकर जी, जागरण कल्याण भारती से संजय कुमार, ग्रामीण जनकल्याण परिषद से मकबूल अहमद, दलित ग्राम विकास संस्थान से श्याम किशोर सिंह,लोक प्रभात से विजय सिंह,सेंटर डायरेक्ट से चंद्रशेखर सिंह, सुरेश कुमार एनीमल एंड ह्यूमन सोसायटी से पल्लवी कुमारी,एएचटीयू से रिटायर्ड डीएसपी मुरली मनोहर मांझी,कई जिलों के टास्क फोर्स,धावा दल के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा० चंदन कुमार ने किया।

Ravi sharma

Learn More →

Leave a Reply