
पटना-सुबे के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है.मुख्य रूप से गरीब तबके के लिए यह आफत है.इस आफत मे सीतामढ़ी में भारी बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई,जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई.
मामला परसौनी के मदनपुर गांव का है जहां लगातार हो रही बारिश से एक जर्जर मकान छत के साथ भरभरा कर गिर गई. इसमें एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की दब कर मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और राहत और बचाव कार्य में लग गई. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.उक्त मकान मे पीरेन्द्र यादव की पत्नी मीरा देवी और उनकी छह साल एवं तीन साल की बेटी शिवानी और प्रतिमा सोयी हुई थी. हादसे मे तीनों की जान चली गयी.परसौनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव कुमार झा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी उचित मुआवजा मृतक के परिजनों को उबलब्ध कराया जाएगा. कबीर अन्येष्टि योजना का लाभ तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है.
