पटना-महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान होने के साथ ही कई दावेदार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.कांग्रेस में शामिल हुईं लवली आनंद ने शिवहर सीट राजद के खाते में जाने पर बागी तेवर में नज़र आ रही है.करीबीयों कि मानें तो उन्होंने कह दिया है कि वह इस लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.और इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है.
कांग्रेस नेता लवली आनंद ने बात करते हुए यह भी दावा किया कि शिवहर लोकसभा सीट पैसे के बल पर खरीदी गई है.उन्होंने साफ कहा कि मैं शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव मैदान में उतरकर वंहा की जनता का सम्मान करूंगी.
उन्होंने अपनी दावेदारी के समर्थन में कहा कि उनके पति आनंद मोहन शिवहर से दो बार सांसद रहे हैं और मात्र कुछ वोट से मेरी हार हुई थी.शिवहर की जनता तय करेगी कि पैसे से खरीदने वाले को वोट दे या जो वहां जमीन से जुड़ा हुआ है!
बहरहाल श्रीमती आंनद के बागी तेवर से शिवहर लोकसभा क्षेत्र से टिकट पाने वालों के होश उड़े हुए हैं.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी