मुज़फ़्फ़रपुर-मुजफ्फरपुर के
पारू थाना क्षेेत्र के जाफरपुर जानेवाली सड़क के पास वैशाली नहर पुल से सटे पश्चिम में अपराधियों ने एक बाइक सवार की बैग छीन ली.बाईक सवार द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी.गोली जांघ मे लगी है.मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-मनीष तिवारी