
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा — पामगढ़ से बिलासपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुँचकर मुलमुला पुलिस ने बस दुर्घटनाकारित बस को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आकर पामगढ़ से बिलासपुर जा रही महाराजा बस ने मुलमुला के आदर्श ढाबा के पास तीन बाईक सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया। टक्कर मारते ही बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं तीसरे युवक ने उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया । घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस बस को अपने कब्जे में ले ली है और चालक को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना कर रही है ।