पटना- बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित स्वयंसेवी संस्था “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन”के द्वारा पटना शहरी क्षेत्र के मालसलामी और चौक अंचल के 45 बस्तियों में “हमारा गांव” कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.जिसमे 18-07-2019 से 20-07-2019 तक कार्यक्रम के 16 संचालकों का प्रशिक्षण किया गया.
प्रशिक्षण के तहत झटपट मोहल्ला रिपोर्ट कार्ड,स्कूल रेडिनेश मेला,मूल्यांकन रिपोर्ट कार्ड,लर्निंग कैंप एवं लाइब्रेरी आदि के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का पायलट भी किया गया.जिसमें सब से पहले बस्तियों में स्वयंसेवकों एवं प्रथम सदस्यो द्वारा कक्षा 2 से 8 के बच्चों को कक्षा दूसरी के भाषा एवं गणित के स्तर की जांच कर झटपट मोहल्ला रिपोर्ट कार्ड तैयार कर सामुदायिक स्थानों पर लगाया गया,ताकि बस्ती के लोग अपने मोहल्ले के बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत हो सके तथा मोहल्ले के बच्चों के शैक्षणिक स्थिति को सुधारने में आगे आ सके.
आंगनबाड़ी से निकल कक्षा 1 में जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल रेडिनेश मेला का आयोजन किया गया,जिसमें उनके माताओं को आमंत्रित कर खेल-खेल में पढ़ाने की गतिविधियों को सिखाया गया तथा बच्चों को सीखाने के लिए एक स्कूल रेडिनेश कीट भी दिया गया.6 से 8 सप्ताह के बाद माताओं द्वारा अपने बच्चों की शालापूर्व तैयारी की गतिविधियां करवा लेने के बाद पुन: स्कूल रेडिनेश मेले का आयोजन किया जाएगा.जिसमें बच्चों का मूल्यांकन कर स्कूल रेडिनेश प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा इस कार्यक्रम मे सहयोग कर रही स्वयंसेविकाओं को अभिनंदन प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
कक्षा 3 से 5 के बच्चों को स्वयंसेवकों एवं प्रथम सदस्यों के द्वारा लर्निंग कैंप का आयोजन कर कमाल पद्धतियों से सिखाया जाएगा,एवं कक्षा 6 से 8 के बच्चों को बस्तियों में समूह निर्माण कर लाइब्रेरी का संचालन किया जाएगा.इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय,प्रशिक्षिका अनीता मिश्रा,स्नेहा रानी,सुधांशु कुमार,शक्ति कुमारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Team Report