रायपुर — ट्रांसजेंडर भी अब हर क्षेत्र में अपनी मिसाल कायम करने में युद्ध स्तर पर प्रयासरत हैं और अनेकों क्षेत्रों में उन्हें सफलता भी हासिल हो चुकी है । ट्रांसजेंडर MISS WORLD की खिताब जीत चुकी हैं तो कहीं विदेशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं , कहीं कहीं तो नगरपालिका महापौर के पद पर भी आसीन हैं । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये बहुजन समाज पार्टी ने राजनीति की अगली कड़ी में इस बार उड़ीसा के जाजपुर जिले के खुरई विधानसभा सीट से ट्रांसजेंडर काजल नायक पर भरोसा जताते हुये उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है । गौरतलब है कि 27 वर्षीया काजल नायक इस इलाके में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती हैं साथ ही किन्नर एशोसिएशन से जुड़े होने के कारण यह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इनको सामाजिक कार्यों के लिये भी आमंत्रित किया जाता है । इनके द्वारा कई क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किया जा चुका है एवं अनेकों बार लोगों की समस्याओं को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी मिल चुकी है। एक संक्षिप्त चर्चा में काजल नायक ने बताया कि वह टेलरिंग का काम करती हैं और अपने सिलाई दुकान में 10 महिलाओं को भी रोजगार दे रखी है जिनमें से तीन ट्रांसजेंडर हैं। वह आगे चलकर ट्रांसजेंडरों के लिये भी काम करना चाहती है , इनके लिये भी अलग से ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहती है । हमारे पौधारोपण संगठन से जुड़ी काजल को पौधों से भी काफी लगाव है अब तक इनके द्वारा दस हजार पौधे लगाये जा चुके हैं. काजल नायक का मानना है कि लोग उन्हें बड़ी संख्या में वोट देंगे ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी