बर्फ़ीली गुफा में मोदी कल सुबह तक करेंगे ध्यान साधना , पुलिसकर्मियों के मोबाईल पर लगा प्रतिबंध-उत्तराखंड-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

उत्तराखंड —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ पहुँच चुके हैं । उन्होंने करीब आधे घंटे पूजा-अर्चना , मंदिर परिक्रमा की । उसके बाद केदारघाटी पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया । तत्पश्चात मोदी दो किमी तक चढ़ाई कर एक गुफा में पहुँचकर ध्यान साधना कर रहे हैं जहाँ कल सुबह तक वे वहीं ध्यान लगायेंगे ।

 
पुलिसकर्मी मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करें — डीजीपी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने मोदी की दो दिवसीय यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि जवान बिना बताये ड्यूटीस्थल न छोड़ें। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

Ravi sharma

Learn More →