अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
देहरादून — बंदूक लहराने वाले विवादित विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को भारतीय जनता पार्टी ने तीन महीने के लिये निलंबित कर दिया है । इस विधायक के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। गौरतलब है कि इस भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे शराब के नशे में तमंचे के साथ डिस्को करते हुये और उत्तराखंड के बारे में अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड से विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन ने वायरल वीडियो पर बातचीत करते हुये कहा है कि तब वे शराब का सेवन किये हुये थे और नशे में ऐसा हो जाता है। बीजेपी विधायक ने कहा कि गाली देने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर उन्होंने माफी भी माँग ली है। विधायक की इस हरकत पर भाजपा ने कड़ी आलोचना की है।