अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोलकाता — पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के बाद भी राजनीतिक दलों में झड़प की घटनायें लगातार जारी है । बुधवार रात प्रदेश के कूच बिहार में एक हंगामे के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी । उसके परिवारवालों और स्थानीय टीएमसी नेता का आरोप है कि बीजेपी के एक नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसको पीट-पीटकर मार डाला । मरने वाले टीएमसी कार्यकर्ता का नाम अजीजर अली है जिसको घर लौटते समय मार डाला गया । हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है । टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है । गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के वक्त से लगातार राजनीतिक दलों के बीच झड़पों की घटनायें हो रही हैं ।