अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद — जिले के विकास खण्ड छुरा अन्तर्गत ग्राम चीतामाड़ा में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चीतमाड़ा निवासी 22 वर्षीय मनोज कुमार ध्रुव /मनसा ध्रुव गांव की ही 21 वर्षीय लड़की से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहता थे लेकिन उनके घरवालों की शादी के लिये रजामंद नहीं थे । कुछ दिनों पहले मनोज और उसकी प्रेमिका घर से भाग गये थे किन्तु दोनो को बापस ले भी आया गया था,इससे वे दोनों बहुत परेशान थे। दोनों देर रात गांव में ही खेतों की ओर पहुँचे और वहाँ पहले दोनो ने शादी की , मांग भी भरी, और गले में मंगल सूत्र भी पहना उसके बाद महुआ पेड़ पर फंदा लगाकर प्रेमी युगल ने फाँसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। आज सुबह जब गांव का किसान अपने खेतों की ओर गया तो उसने महुआ पेड़ पर प्रेमी युगल का शव लटका देखा। जिसकी पहचान मनोज कुमार ध्रुव और गांव की ही लड़की के रूप में हुई। किसान ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी फिर ग्रामीणों ने छुरा थाना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पह़ुंची थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल कर दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारा, पुलिस का कहना है कि शवों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ जान दी है। घटना स्थल या कहीं और से उनका कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं।