अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये धमकी शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर मनोज तिवारी के मोबाईल फोन पर मैसेज भेजकर दी गई है। जो किसी सरफिरे की करतूत हो सकती है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुये इसके बारे में मौखिक रूप से दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आयेहैं जहां शीर्ष नेताओं को इस तरह की धमकी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी केरल यात्रा के पहले भी इसी तरह की एक धमकी दिये जाने का भी मामला सामने आया था।