अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली –दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित 81 वर्ष की उम्र में आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत इत्यादि नेताओं ने दु:ख प्रकट करते हुये उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया ।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुँचे। और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदनायें व्यक्त करते हुये उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किये।