अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 18 मई को उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान वे विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम मतदान दिवस वे बद्रीनाथ भगवान के शरण में रहेंगे । मोदी अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक दौरे में 18 मई को रुद्रप्रयाग जिले में 11,700 फीट की ऊँचाई पर स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे। मोदी की यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले भी बीते दो वर्षो में तीन बार (3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017 और 7 नवंबर 2018 को) केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। इसके अलगे दिन यानी 19 मई को पीएम मोदी भगवान विष्णु के विश्राम स्थल बद्रीनाथ के दर्शन करने जायेंगे इसी दिन लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होगा। प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को देखते हुए एसपीजी की 30-सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुँच चुकी है। इस दौरान सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी केदारनाथ में चार बार लैंडिंग और टेक आॅफ का अभ्यास कर चुके हैं। पीएम की सुरक्षा के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को केदारनाथ में तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम केदारनाथ मंदिर परिसर से डेढ़ किलोमीटर दूर बनी गुफा में ध्यान करेंगे। यहां दिन का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री जो रात में गिरकर माइनस 2 से 3 डिग्री तक पहुँच जाता है।प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड प्रवास की सूचना से उत्तराखंड की जनता और भारतीय जनता पार्टी बहुत उत्साहित है । उनके दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । भाजपा ने प्रधानमंत्री के इस दौरे का मकसद पूरी तरह से आध्यात्मिक है बताते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है और उनके इस भ्रमण कार्यक्रम का उददेश्य विशुद्ध रूप से आध्यात्मिक ही है ।