नई दिल्ली — झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास और बहु पूर्णिमा के शादी के रिसेप्शन में नई दिल्ली में आयोजित पार्टी में राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री सहित राजनीतिक जगत के कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुये । गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इनकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी।पूर्णिमा साहू जो पीहू के नाम से जानी जाती हैं lalluram.com न्यूज बेब पोर्टल में कार्यरत रही हैं.इनके पिता भागीरथ जी साहू व्यवसायी हैं और माता कौशल्या साहू शिक्षिका है।झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का पैतृक ग्राम छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला है।अपने बेटे और बहू की शादी के बाद रघुवर दास जी ने 10 मार्च को अपने गृह नगर जमशेदपुर और 12 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में भव्य पार्टी रखी थी इसके पश्चात गत दिवस दिल्ली में भी शादी की पार्टी रखी जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन,उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह,वित्त मंत्री अरुण जेटली,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण,रेल मंत्री पीयूष गोयल,मेनका गांधी,बी के सिंह, अनुप्रिया पटेल,रामदास अठावले,रामविलास पासवान,धर्मेंद्र प्रधान,जेपी नड्डा सहित अन्य हस्तियां भी शामिल थी।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी