पटना-बालिकाओं की शिक्षाशिक्षा की मुख्यधारा से को लेकर निरंतर प्रयत्नशील स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकेंड चांस कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार 78 बालिकाओं को बिहार मुक्त विद्यालयी परीक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित माध्यमीक परीक्षा मे भाग दिलवाया गया. यह परीक्षा शहीद राजेद्र प्रसाद सिंह माध्यमीक विधालय गर्दनीबाग मे हुआ जिसमे आज प्रथम दिन विज्ञान विषय की परीक्षा हुई.आज 17-07-2019 से 24-07-2019 तक विज्ञान,हिंदी,अंग्रेजी,गणित,होम सांईस,कम्पयुटर,सभी विषयो की परीक्षा संपन्न होगी.आपको बता दे की सेकेंड चांस कार्यक्रम के अंतर्गत स्लम बस्ति की वैसी बालिकाऐं जिनकी उम्र 16 साल से अधिक है और उनकी पढ़ाई दो साल से ज्यादा से छीजनग्रस्त होती है,जो शिक्षा की मुख्य धारा से पिछे छुट जाती है उन्हे एक साल की अवधी मे सभी विषयो की तैयारी रोचक तरीके से कराते हुए हौंसला बढ़ाया जाता है.संस्था द्वारा संचालीत चारो केन्द्रो की बालिकाओं ने काफी उत्साहीत होकर पहले दिन की परीक्षा मे भाग लिया.इनकी तैयारींयो के पिछे निश्चित रूप से शिक्षकों की कड़ी मेहनत भी शामिल है.इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडे,शिक्षक मोहम्मद सोहेल,अमन कुमार,उपेंद्र कुमार,रुचि गुप्ता,रितिका वर्मा, गौरव कुमार,रामकुमार,खुशबू कुमारी सहित अन्य शिक्षक गण बालिकाओं के हौसला अफजाई के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित थे.