अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गांधीनगर — हिमाचल प्रदेश ( सुंदरनगर ) की बेटी प्रगति शर्मा ने अपने हुनर का जौहर दिखाते हुये सड़क हादसे में लोगों की जान बचाने वाला एक जीवनदायिनी जैकेट तैयार किया है। उन्होंने ऐसी जैकेट तैयार की है जो कि बाइक दुर्घटना होने पर चालकों की जान बचायेगी ऐसा दावा किया जा रहा है। प्रगति ने यह जैकेट अपने संस्थान के प्रोजेक्ट के दौरान तैयार की है। वह राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर गुजरात में अध्ययन कर रही हैं। अध्ययन के दौरान उनके द्वारा खोजी गई लाइफ सेविंग जैकेट को जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट नाम दिया है। इस जैकेट को बनाने के उपरांत प्रगति ने संस्थान में प्रथम पाँच छात्र-छात्राओं में स्थान पाकर पुरस्कार प्राप्त किया है। लोगों तक यह जैकेट पहुंचाने के लिये इसका न्यूनतम रेट रखा गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह जैकेट पहुंच सके और अधिक से अधिक लोग इस जैकेट का लाभ उठा सकें ।