अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा — कोरबा के चैतमा चौकी अंतर्गत वनांचल ग्राम पीपरडीह में प्रेमी जोड़े ने एक ही चुनरी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर घने जंगल में आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भरूवामुड़ा निवासी सूरज धनुहार (22) पिता कार्तिक धनुहार और ग्राम कटीपारा निवासी पार्वती बाई (19) का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के रिश्ते के लिये उनके परिजन राजी नहीं थे। इसके बाद कल दोपहर करीब तीन बजे दोनों अपने-अपने घर से गायब हो गये । देर शाम तक उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद आज उन दोनों का शव गांव से करीब पांच किमी दूर पहाड़ के ऊपर पीपरडीह (नरसिंहगंगा) में पेड़ से लटके मिले। दोनों ने एक ही चुनरी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।