कल 16-09-2019 पूर्व विधायक डाॅ अच्युतानंद सिंह(भारतीय जन परिषद) के दिशा-निर्देशन मे गांधी चौक हाजीपुर में सर्वदलीय एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया जा गया है.यह धरना वैशाली सहीत उत्तर बिहार में प्रत्येक दिन हो रहे हत्या,अपराधियों के बढ़ते मनोबल,पुलिस प्रशासन की विफलता एवं सरकार की उदासीनता के खिलाफ हैं.श्री सिंह ने जिले के लोगो से विनम्र आग्रह किया है की पुरी मजबूती से आकर इस सांकेतिक धरना के कार्यक्रम को सफल बनाये.