अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
हैदराबाद — लम्बे समय से राजनीति में निष्क्रिय रहे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. भास्कर राव कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के लिये आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राव का स्वागत किया गया।
राव के साथ ही पूर्व मंत्री पेद्दी रेड्डी, पूर्व सांसद राममोहन रेड्डी, सुरेश रेड्डी, पूर्व विधायक शशिधर रेड्डी, फिल्म निर्माता बेलमकोंडा रमेश, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चंद्रदान और अन्य भी भाजपा में शामिल हुये।अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान अन्य दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किये जाने को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज करते हुये कहा कि सभी दलों में अच्छे लोग हैं और सभी अच्छे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर एक साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं।