अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली –आज (21 मई) देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर गांधी परिवार के सदस्यों सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वीर भूमि पहुँचे। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी परिवार के साथ मौजूद रहे।
गांधी परिवार के सदस्यों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीरभूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी वीर भूमि पहुंचकर पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी पुण्यतीथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
*आत्मघाती हमले ने ली थी राजीव गांधी की जान*
गौरतलब है कि 21 मई 1991 को एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जब तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला करवा कर उनकी जान ले ली थी। चुनाव प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुँची और उनके करीब जाकर खुद को बम से उड़ा दिया। इस आत्मघाती धमाके में राजीव गांधी की मौत हो गई थी।