
पूर्वी चंपारण-पूर्वी चंपारण में एक पांच साल की मासूम बच्ची का ब्लातकार के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है.पुलिस ने मासुम के शव को सड़े गले हालत मे नदी से बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मासूम को अगवा करने के बाद उसके साथ रेप किया गया और फिर बाद में हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.उक्त घटना जितना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव की है. मासुम के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को बच्ची दूध लाने गई थी. इसके बाद गायब हो गई. काफी ढूंढने के बाद भी जब मासूम का कोई पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब बच्ची की तलाश शुरू की, तो रविवार को अरुणा नदी से सड़े गले हालत में एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान उसी लापता बच्ची के रूप में हुई.
घटना सामने आने के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है और वो आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. मासूम की रेप और हत्या के आरोप में पुलिस ने राजू नाम के आदमी को गिरफ्तार किया है. बकौल पुलिस आरोपी राजू पहले भी अलग-अलग जुर्म में तीन बार जेल जा चुका है.
गौरतलब है की पुरे देश मे बीते कई दिनो से इस तरह की अमानुषीक घटनाऐं हो रही है.

team report