मुज़फ्फरपुर-मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस के जवान ने गोली मार कर खुदकुशी कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी क्वार्टर में रह रहे जवान ने सुबह अपने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन कर आसपास के कमरे में रह रहे साथी जवान मौके पर पहुंचे,पर तब तक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक जवान सारण का रहने वाला अजय कुमार राम बताया जाता है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है, पूछताछ चल रही हैं।