मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला होने की सुचना मिल रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अापराधीक प्रवृती के तत्वों ने रूटीन चेकिंग करने गए पुलिस टीम पर हमला कर दिया.बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमपुर में पुलिस चेकिंग मे गई थी. उसी वक्त 20-25 की संख्या में लोगो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लोहे के रॉड,पत्थर,ईंट इत्यादि से पुलिस टीम पर हमला किया गया है.आनन फानन में घायल पुलिस कर्मियों को एसकेएमसीएच भेजा गया.जहाँ से घायल पुलिसकर्मीयों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
अहियापुर थाना के घायल चालक उमेश सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष के साथ चेकिंग करने क्षेत्र के संगमपुर गए थे. उसी दरम्यान लोगो ने रॉड और पत्थर से हमला कर दिया.गौरतलब है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुलायी गई अपराध की समीक्षा बैठक में भी मुजफ्फरपुर मे बढ़ते अपराध के ग्राफ की चर्चा हुई थी.
टीम रिपोर्ट-