
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर-अनंतनाग में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक और जैश कमांडर सज्जाद भट को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ ढेर कर दिया है। उसके अलावा इस एनकाउंटर में एक अन्य आतंकी भी मारा गया है।
सज्जाद की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में हुये सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था। इसके अलावा पुलवामा IED ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है। मारा गया गया आतंकी 17 जून को पुलवामा में सेना की गाड़ी में हुए IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था। फिलहाल सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से ही सज्जाद भट सुरक्षाबलों के निशाने पर था। सज्जाद ने ही कार में आईईडी भरकर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने की पूरी प्लानिंग की थी। अब तक तलाशी के दौरान आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।