पुरी शंकराचार्य के घुटने का ऑपरेशन सफल,स्वास्थ्य लाभ हेतु अनुष्ठानों का आयोजन जारी-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के घुटने का आज सफलतापूर्वक आपरेशन हो गया। गौरतलब है कि श्रीगोवर्धन मठ पुरी पीठ के श्रीमद्जगद्गुरु शंकराचार्य जी लंबे समय से घुटने की व्याधि से पीड़ित थे। जिसकी सर्जरी के लिये चिकित्सकों ने आज 02 जून का दिन निर्धारित किया था। जिसके लिये शंकराचार्य जी आज अस्पताल पहुंचे थे ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये आदित्यवाहिनी छत्तीसगढ़ के महामंत्री अवधेशनन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि पूज्यपाद शंकराचार्य जी का बडासार रोड बड़ोदरा स्थित वेलकेयर हॉस्पिटल में घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ भरत मोदी एवं चिकित्सकों की टीम ने द्वारा उक्त सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की। ऑपरेशन के बाद पूज्यपाद का स्वास्थ्य अच्छा है तथा वे शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होंगे।

इस दौरान श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना के साथ देश भर में शिष्य वृन्द एवं अनुयायियों के द्वारा मठ-मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान, श्री हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड, श्रीविष्णु सहस्रनाम का जाप एवं रुद्राभिषेक का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी धर्मसंघ पीठपरिषद आदित्यवाहिनी आनंदवाहिनी की समस्त इकाईयों द्वारा आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यतःरायपुर स्थित श्रीसुदर्शनसंस्थानम सहित, शीतला मंदिर, कवर्धा, भोरमदेव, पंचदेव मंदिर सारँगपुरखुर्द, जांजगीर चाँपा , अभनपुर, महासमुंद, बिलासपुर, दुर्ग- भिलाई सहित विविध स्थानों में यह त्रिदिवसीय आयोजन जारी है। महाराज श्री के सफल आपरेशन के समय झम्मन शास्त्री , सीमा तिवारी , राजेश तिवारी, चंद्रचूर्ण त्रिपाठी , डा० राजेंद्र तिवारी , विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Ravi sharma

Learn More →

You May Have Missed!

1 Minute
Cover Stories Crime in madhepura अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायतनामा पंचायती राज मंत्री
धुरगांव सरपंच कि हत्या शासन प्रशासन कि नाकामी, मामले कि लिपापोती न करें प्रशासन,उच्चस्तरीय जांच हो– पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायती राज मंत्री मधेपुरा हत्या
मधेपुरा में सरपंच कि निर्मम हत्या,पंच परमेश्वर,सरपंच न्यायकर्ता की हत्या अल्लाह ईश्वर की हत्या–पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
Bipard Mujaffarpur Vidhi mitr
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और बिपार्ड के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता समीक्षात्मक बैठक का आयोजन — मुजफ्फरपुर
0 Minutes
Art &culture धर्म-आस्था पुरी शंकराचार्य महाकुंभ
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी