पटना-अनंतश्रीविभूषित पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज आज सुबह नौ बजे टाटा एक्सप्रेस से पटना पहुँच चुके हैं।आज शाम पाँच बजे दादी सती मंदिर(शक्तिधाम)गांधी मैदान,बैंक रोड पटना में महाराज श्री पत्रकार वार्ता करेंगे उसके बाद शाम 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक दर्शन,आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा!कल 02 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक दर्शन,पादुकापूजन,संगोष्ठी एवं दीक्षा का कार्यक्रम होगा और दोपहर भोजन प्रसाद के बाद महाराज श्री सड़क मार्ग से दरभंगा के लिये प्रस्थान करेंगे!पीठ परिषद,आदित्य वाहिनी,आनंदवाहिनी संगठन ने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।
रिपोर्ट-अरविन्द कुमार