पीपल नीम तुलसी अभियान की बैठक 25 मई को नालंदा में-नालंदा-..

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नालंदा — पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र पटेल (पीपल बाबा) के नेतृत्व में आगामी 25 मई को विश्व विख्यात ज्ञानस्थली नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर प्रांगण में एक अतिआवश्यक राज्य स्तरीय बैठक रखी गयी है जिसमें बिहार राज्य के कई गणमान्य पर्यावरण योद्धा शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के आस-पास 101 पीपल का पौधा लगाये जाने के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं बैठक समाप्ति के पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा पीपल पेंड़ भी भी लगाया जायेगा । इस संबंध में डॉ धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि पीपल पेड़ का आध्यात्मिक महत्व के साथ साथ वैज्ञानिक महत्व भी है जिससे 24 घंटा शुद्ध वायु मिलती है । पर्यावरण की शुद्धता के लिये यह पौधा अत्यंत ही लाभदायक है । वे नालंदा विश्वविद्यालय से लगे विदेशी धर्मशालाओं के आसपास भी पीपल पौधा लगाने का अभियान चला रहे हैं । उन्होंने आमजनों से नालंदा की ऐतिहासिक धरती पर अपने पूर्वजों की स्मृति में पीपल पौधा लगाने की अपील भी की है ।

Ravi sharma

Learn More →