पीएम मोदी इस बार समय से पहले करेंगे मन की बात

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖➖

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर माह की आखिरी रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे के कारण इस कार्यक्रम का 102 वां पहले ही प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने 18 जून रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर देश को संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम के लिये आप टोलफ्री नंबर 1800-11-7800 पर फोन कर संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइन 16 जून 2023 तक खुले रहेंगे। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्‍ड कॉल देकर एसएमएस में प्राप्त लिंक के जरिये भी सीधे प्रधानमंत्री तक अपने सुझाव पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे। गौरतलब है कि मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक विभिन्न विषयों पर अपने दृष्टिकोण , विचार और अनुभव साझा किये हैं। इन विषयों में आयुष्मान भारत योजना , आयुर्वेद जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा का बढ़ता महत्व , जल संरक्षण , स्वच्छता अभियान , नरेगा, आर्थिक नीति , स्वदेशी आंदोलन , स्वच्छता अभियान , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वस्थ भारत अभियान , नोटबंदी , हर घर नल से जल , जीएसटी , आत्मनिर्भर भारत और नागरिकता संशोधन बिल जैसे मुद्दे शामिल हैं। मन की बात में खास तौर पर उन विषयों पर चर्चा की जाती है जो आम लोगों के जीवन में आम तौर पर दिखाई नहीं देते हैं। मन की बात एक तरह से सामाजिक और विकास से जुड़े मुद्दों को उठाने के साथ भारत के समस्याओं और उनके समाधान पर ध्यान केंद्रित करता है। इस मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता से सीधे संवाद किया है और आमतौर पर गैर राजनीतिक विषयों को ही उठाया है। इसके माध्यम से उन्होंने अपनी सरकार के नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का अभियान चलाया है। मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को देश भर में होने वाली उत्सवों और सामाजिक आयोजनों की जानकारी भी दी है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना भी है कि कभी-कभी छोटे-छोटे प्रयासों से बहुत बड़े परिवर्तन आते हैं। इस प्रोग्राम के कई एपिसोड हैं जो लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुये हैं। उनमें से कुछ सबसे लोकप्रिय एपिसोड हैं जिन्हें लोग अधिक से अधिक याद करते हैं। इनमें जन धन योजना के लाभ , जल शक्ति अभियान , स्वच्छ भारत अभियान के फायदे , डॉक्टर्स और आपदा प्रबंधन पर केंद्रित एपिसोड , युवा दिवस , आत्मनिर्भर भारत , योग और उसके फायदे , आत्मनिर्भर भारत, शिक्षक दिवस शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को प्रसारित हुये मन की बात के 101वें एपिसोड में संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि नई संसद के उद्घाटन का दिन हम सभी भारतवासियों के लिये अविस्मरणीय है. संसद का यह नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले पच्चीस साल देश के लिये काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

Ravi sharma

Learn More →

You May Have Missed!

1 Minute
Cover Stories Crime in madhepura अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायतनामा पंचायती राज मंत्री
धुरगांव सरपंच कि हत्या शासन प्रशासन कि नाकामी, मामले कि लिपापोती न करें प्रशासन,उच्चस्तरीय जांच हो– पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
अमोद कुमार निराला पंच सरपंच संघ पंचायती राज मंत्री मधेपुरा हत्या
मधेपुरा में सरपंच कि निर्मम हत्या,पंच परमेश्वर,सरपंच न्यायकर्ता की हत्या अल्लाह ईश्वर की हत्या–पंसस अध्यक्ष अमोद निराला
0 Minutes
Bipard Mujaffarpur Vidhi mitr
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और बिपार्ड के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता समीक्षात्मक बैठक का आयोजन — मुजफ्फरपुर
0 Minutes
Art &culture धर्म-आस्था पुरी शंकराचार्य महाकुंभ
मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी