अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र ) — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा की । ट्वीट कर लिखा – मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढ़चिरौली में हुये नक्सली हमले को लेकर ट्वीट कर कहा है कि यह घटना बहुत निंदनीय और दुखद है। महाराष्ट्र की घटना बताती है कि नक्सली हमलों को ल राजनीतिक चश्मे से नहीं बल्कि चुनौतियों से देखना पड़ेगा ।
साथ ही भूपेश बघेल ने घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी हैं