अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सांसदों के लिये आज आयोजित रात्रि भोज में आरजेडी शामिल नहीं होगी। पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने यह बातें कही
उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह फैसला मुजफ्फरपुर में हो रही मासूमों की मौतों के चलते लिया गया है। पीएम की रात्रि भोज के आयोजन पर सवाल उठाते हुये मीसा भारती ने कहा है कि जितने रुपये इस भोज के लिये लगाये जा रहे हैं उतने रुपयों में बच्चों के लिये दवाइयाँ और उन्हें बचाने के लिये उपकरण खरीदे जा सकते हैं ।
बता दें कि नव निर्वाचित सांसदों के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रि भोज का आयोजन किया है.