
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — व्यापम ने आज पीईटी, पीपीएचटी की स्थगित हुई परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया। दोनों परीक्षाएं अब 16 मई को होगी।
गौरतलब है कि 02 मई को आयोजित होने वाली पीईटी, पीपीएचटी की परीक्षा प्रवेश पत्र डाऊनलोड न होने के कारण व्यापम ने स्थगित कर दिया था। सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से प्रवेश पत्र डाऊनलोड नहीं हो पाया था। इसके कारण व्यापम को यह कदम उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर नाराजगी जताते हुये प्रतिभागी बच्चों से खेद प्रगट की थी। सीएम के निर्देश पर जिम्मेदार अफसरों को सरकार ने नोटिस भी दिया है। व्यापम के सलाहकार प्रदीप चौबे ने बताया कि स्थगित परीक्षा अब 16 मई को आयोजित की जायेगी। अभ्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस बार परीक्षा दिवस के तीन दिन पहले ही प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी। इसलिये सभी परीक्षार्थी 12 मई के पूर्व ही अपना संशोधित प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से डाऊनलोड कर लें।