
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — कल क्रिकेट विश्वकप में 43 वाँ मुकाबला लार्डस मैदान में खेला गया। पाकिस्तान ने टास जीतकर 50 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाया। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है और इसके साथ ही अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है ।इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अंतिम चार में जगह बनाने में सफल हुये हैं । जिस प्रकार से इंग्लैंड के हाथों भारत को हार मिली थी उसी समय लगभग तय हो गया था कि पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है। ऐसा लग रहा है कि भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में फिर से नजर आयेंगे तो वहीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच खेला जायेगा । अंक तालिका के लिहाज से देखें तो ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ 09 तारीख को तो वहीं भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 11 तारीख को हो सकता है। भारत और इंग्लैंड के मुकाबला एजबेस्टन में होना है । जबकि फाइनल मैच लंदन में 14 जुलाई को खेला जाना है।