
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पटना — अनुच्छेद 370 कैंसर की तरह था जिसने कश्मीर का खून बहाया। इस अनुच्छेद को निष्प्रभावी किये जाने के सपने को पीएम मोदी ने सच कर दिखाया। जम्मू-कश्मीर के तीन चौथाई से अधिक लोग इस अनुच्छेद को खत्म करने के पक्ष में थे। रक्षा मंत्री ने आज पटना में पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दते हुये कहा कि किसी ने बॉर्डर पार करने की कोशिश की तो वह वापस नहीं जा पायेगा।
अब देखते हैं कि पाकिस्तान में कितनी हिम्मत है और वह वह कितने आतंकी पैदा कर सकता है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि उन्होंने 1965 और 1971 जैसी गलतियों को दोहराया तो उन्हें समझना होगा कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा ? बलूच और पश्तूनों के मानवाधिकारों का लगातार हनन हो रहा है। यदि यह सब नहीं रोका गया तो कोई भी ताकत पाकिस्तान को अलग-अलग हिस्सों में बंटने से नहीं रोक सकती।